
एमसीबी। छत्तीसगढ़ के पत्रकारिता जगत में संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए प्रेस रिपोर्टर क्लब ने एमसीबी जिले के वरिष्ठ, सक्रिय एवं निष्पक्ष पत्रकार राजन सिंह चौहान को प्रदेश सह सचिव के महत्वपूर्ण दायित्व से नवाजा है। इस संबंध में संगठन द्वारा औपचारिक नियुक्ति पत्र जारी किया गया है।
यह नियुक्ति प्रेस रिपोर्टर क्लब की दूरदर्शी सोच और सशक्त नेतृत्व का परिचायक मानी जा रही है, जो जमीनी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हुए योग्य, कर्मठ और निष्पक्ष पत्रकारों को संगठनात्मक जिम्मेदारियां सौंपने की नीति पर कार्य कर रहा है।
राजन सिंह चौहान पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे समय से निडर, तथ्यात्मक और जनभावनाओं से जुड़ी पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। समाचार संकलन और प्रस्तुति में संतुलन बनाए रखते हुए उन्होंने आमजन की समस्याओं को निर्भीकता के साथ शासन-प्रशासन तक पहुंचाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। जिला स्तर से लेकर संभागीय प्रशासन और प्रदेश स्तर के मंत्रालयों व जनप्रतिनिधियों से जुड़े विषयों को उन्होंने सदैव निष्पक्ष और तथ्यपरक दृष्टिकोण के साथ उठाया है।
सरगुजा संभाग, जो छत्तीसगढ़ का एक संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण क्षेत्र माना जाता है, वहां राजन सिंह चौहान जैसे अनुभवी पत्रकार की संगठनात्मक भूमिका से प्रेस रिपोर्टर क्लब को नई ऊर्जा और मजबूत आधार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। उनके अनुभव और कार्यशैली से प्रदेश के अन्य जिलों के पत्रकारों को भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी, प्रदेश संयोजक राजू सोनी,प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम बाल बोंदरे, प्रदेश संरक्षक श्याम कुमार गुप्ता तथा महिला नेत्री प्रदेश उपाध्यक्ष शारदा देवांगन के नेतृत्व में राजन सिंह चौहान संगठनात्मक कार्यों को और अधिक सशक्त करते हुए युवा पत्रकारों का मार्गदर्शन करेंगे।
प्रेस रिपोर्टर क्लब के समस्त प्रदेश पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने नवनियुक्त प्रदेश सह सचिव राजन सिंह चौहान को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया है कि उनके सक्रिय सहयोग से संगठन पत्रकार हितों की रक्षा और निष्पक्ष पत्रकारिता के संकल्प को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाएगा।
