
बिलासपुर।छत्तीसगढ़ प्रेस रिपोर्टर क्लब ने बिलासपुर जिला अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार विजय साहू को सौंप दी है। संगठन ने इसे पत्रकारिता जगत के लिए एक सशक्त कदम बताते हुए कहा है कि साहू का नेतृत्व बिलासपुर जिले में क्लब को नई पहचान और नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर जैसे सक्रिय और चुनौतीपूर्ण पत्रकारिता क्षेत्र में विजय साहू का अनुभव, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता निश्चित रूप से संगठन की मजबूती में अहम भूमिका निभाएगी।
विजय साहू न्याय नगरी क्षेत्र के लोकप्रिय और सम्मानित पत्रकार माने जाते हैं।उनकी प्रभावशाली लेखनी, स्पष्ट विचार और जनहित के मुद्दों पर मुखरता ने उन्हें पूरे प्रदेश में विशेष पहचान दिलाई है। संगठन ने कहा है कि उनका अध्ययनशील, सजग और मजबूत व्यक्तित्व जिला इकाई को और अधिक सशक्त करेगा।
संगठन को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में बिलासपुर जिला प्रेस रिपोर्टर क्लब एक संगठित, सक्रिय और प्रेरक केंद्र के रूप में उभरेगा।
प्रेस रिपोर्टर क्लब की ओर से विजय साहू को जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी गई हैं।
