उषा देवी मेमोरियल कॉलेज, सकरी – राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सात दिवसीय विशेष शिविर(चतुर्थ दिवस)

विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, उषा देवी मेमोरियल कॉलेज सकरी द्वारा ग्राम परसदा में ग्रामवासियों के स्वास्थ्य हित में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय, बिलासपुर के सहयोग से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में आयुर्वेद महाविद्यालय की विशेषज्ञ चिकित्सक टीम—डॉ. समीर तिवारी, डॉ. अजय सिंह, डॉ. अशर्फी लाल गुप्ता, डॉ. श्वेता मार्को, डॉ. प्रशांत निषाद, डॉ. उमेश कुमार एवं डॉ. भागवत कुमार—ने उपस्थित होकर विभिन्न रोगों से संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण किए।

शिविर में 105 से अधिक ग्रामवासियों ने रक्तचाप, मधुमेह, आंख, त्वचा एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कराए तथा आवश्यकतानुसार नि:शुल्क औषधियाँ प्रदान की गईं। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को एड्स जागरूकता, रोकथाम के उपाय, स्वच्छता एवं संतुलित आहार के महत्व पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यक्रम के सुचारू संचालन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने पंजीयन, व्यवस्था, स्वास्थ्य जांच हेतु मार्गदर्शन एवं औषधि वितरण कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई।
शिविर के आयोजन की ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सराहना की गई। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीना ताम्रकार के निर्देशन में स्वयंसेवक तानुष, निखिल, अजय, मोईन, समृद्धि,परदेशी, महेंद्र, हेमलता, टेकचंद, देवेंद्र, रीना, पल्लवी, वर्षा, श्वेता, यश, निकिता, कीर्ति, प्रीती, जया, तानिया, संगीता, अंकिता आदि ने सक्रिय सहभागिता की। महाविद्यालय प्राचार्या, प्रशासन समिति ने इस कार्य की प्रशंसा की है।