कलेक्टर ने विभिन्न छात्रावासों एवं विद्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षणछात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु दिए महत्वपूर्ण सुझाव

गौरेला पेंड्रा मरवाही।कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने शुक्रवार को मरवाही विकासखंड के विभिन्न छात्रावासों और विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रावास (बालक एवं बालिका) मरवाही का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने बच्चों को बताया कि जिले में ‘सारथी अभियान’ के तहत सितम्बर माह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं। सारथी अभियान में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नेवसा, डोंगरिया, लाटा, तथा पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रावास (बालक एवं बालिका) मरवाही, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास पेंड्रा, बालक छात्रावास पेंड्रा, कन्या छात्रावास गौरेला (नवीन), बालक छात्रावास टीकरकला गौरेला एवं सामान्य छात्रावास गुरुकुल पेंड्रारोड शामिल हैं। इन संस्थानों में छात्रों को अंग्रेज़ी ग्रामर, गणित, सामान्य ज्ञान और रीजनिंग जैसे विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिदिन एक घंटे की कक्षाएँ दी जाती हैं। साथ ही हर शनिवार को साप्ताहिक टेस्ट भी आयोजित किया जाता है, जिससे विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति भी आत्मविश्वास बढ़ सके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पढ़ाई और मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। लक्ष्य निर्धारित कर उसी दिशा में निरंतर प्रयास करें। विषय समझकर पढ़ने, शिक्षकों से प्रश्न पूछने और कम समय में अधिक प्रश्न हल करने की आदत डालें। उन्होंने बच्चों की टेस्ट रिपोर्ट का भी अवलोकन किया और जिन विद्यार्थियों का प्रदर्शन अपेक्षित स्तर का नहीं पाया गया, उनके प्रति विशेष ध्यान देने के निर्देश छात्रावास अधीक्षकों को दिए। साथ ही बच्चों से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछताछ किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे भी उपस्थित रहे।