स्टेशन पारा की सरकारी स्कूल की जर्जर हालत – हादसे को दे रही खुला न्योता


आम आदमी पार्टी के राजेंद्र सोनी ने प्रशासन को लिया आड़े हाथों, 15 दिन में समाधान नहीं तो होगा आंदोलन

शशिकांत सनसनी राजनांदगांव, छत्तीसगढ़

शहर के स्टेशन पारा क्षेत्र की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला और शासकीय प्राथमिक शाला की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है। विद्यालय परिसर की बजाय पास के एक सामुदायिक भवन में शिक्षण कार्य संचालित किया जा रहा है, लेकिन वह भवन भी अब टूटने की कगार पर है। ऐसे में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की सुरक्षा पर गंभीर संकट मंडरा रहा है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सोनी (भाई राजा) ने स्कूल का निरीक्षण कर हालात पर चिंता जताई और कहा कि “यह भवन 1941 में निर्मित हुआ था, लेकिन आज तक इसका कोई जीर्णोद्धार नहीं हुआ। सत्ता में रही कांग्रेस और भाजपा दोनों ने इस ओर कभी गंभीरता नहीं दिखाई।”

उन्होंने बताया कि विद्यालय में प्राथमिक स्तर पर 45 और मिडिल स्कूल में 55 छात्र, कुल 105 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। ये बच्चे स्टेशन पारा, चिखली, रामनगर और शांति नगर जैसे आसपास के इलाकों से आते हैं। विद्यालय भवन के आसपास बच्चे खेलते रहते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

शौचालय की हालत दयनीय है, स्कूल के सामने बारिश में पानी भर जाता है जिससे फिसलन बढ़ जाती है। नालियों की नियमित सफाई नहीं होती और पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से बदबू फैलती है, जिससे बच्चों व शिक्षकों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

राजेंद्र सोनी ने बताया कि इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को कई दिन पहले पत्र भेजा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्कूल भवन का एक हिस्सा पहले ही गिर चुका है, और सामुदायिक भवन भी किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है।

उन्होंने चेतावनी दी कि “यदि 15 दिन के भीतर स्कूल की मरम्मत व वैकल्पिक सुरक्षित स्थान की व्यवस्था नहीं की गई, तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।”

इस अवसर पर पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष भूपेश तिवारी, प्रदेश सचिव चित्रमणि वर्मा, मंगल राजपूत, रोहित नेहरा, इरफान खान, लोमेश रामटेक, अशोक चौबे आदि उपस्थित थे।