
रिपोर्ट – अनमोल कुमार,कैमूर (भभुआ)।
भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से आज “अमृत भारत एक्सप्रेस” को बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह ट्रेन कैमूर जिले के लोगों के लिए सौगात की तरह है, जिससे आम यात्रियों के साथ-साथ व्यापारी वर्ग को भी विशेष लाभ मिलेगा।
गोमतीनगर से भागलपुर तक चलने वाली इस ट्रेन के स्वागत में स्टेशन परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था। स्टेशन प्रबंधक आर.पी. सिंह के नेतृत्व में रेलवे कर्मियों ने पूरे परिसर को आकर्षक स्वरूप दिया।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और मंच समारोह का भी आयोजन हुआ, जिसमें आरपीएफ, रेलवे कर्मचारी, व अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद दिखे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
विशेष अतिथियों में शामिल थे:
भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय
प्रो. संतोष कुमार सिंह
दीनानाथ सिंह, फुलन पांडेय, शहनवाज भाईजान
संतोष कुमार चतुर्वेदी, एसडीएम मोहनिया सहित कई अन्य।
मंच से वंदे भारत ट्रेन के भभुआ रोड स्टेशन पर ठहराव की भी जोरदार मांग की गई, जिसे जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट से समर्थन दिया।