
🖊 रिपोर्ट: अनमोल कुमार, पटना
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उद्यमी प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय, पीर अली खान मार्ग, पटना में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने की, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रणनीति तैयार की गई।
बैठक में मुख्य रूप से यह निर्णय लिया गया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन कार्य को ज़िला से लेकर पंचायत स्तर तक तेजी से कराया जाए। पार्टी का स्पष्ट लक्ष्य है कि दलित, वंचित और शोषित वर्ग का कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे।
प्रदीप कुमार ने सभी ज़िलाध्यक्षों और पंचायत अध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से मतदाताओं से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज BLO के माध्यम से जमा कराएं, ताकि सभी योग्य लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके।
बैठक में संगठन विस्तार के क्रम में विनय कुमार (वैशाली, हाजीपुर) को राज्य स्तर पर प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया। विनय कुमार को एक जुझारू एवं सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में देखा जाता है, जिनसे पार्टी को आगामी चुनाव में संगठनात्मक मजबूती की अपेक्षा है।
अंत में उद्यमी प्रकोष्ठ के महासचिव रोहित, उपाध्यक्ष दीपक पांडेय, एवं गौरव मैडम ने पार्टी को हर स्तर पर सहयोग देने और संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया।