Hemchand Yadav Vishwavidyalaya की वेबसाइट को किया हैक

Hemchand Yadav Vishwavidyalaya की वेबसाइट पर हजारों छात्रों के

एडमिशन रिकॉर्ड,रिजल्ट्स,मार्कशीट
और अन्य ज़रूरी दस्तावेज़ मौजूद होते हैं।

❓ क्या ये सब सुरक्षित हैं, या ये डेटा भी खतरे में है?
🖥️ फिलहाल वेबसाइट को तुरंत बंद कर दिया गया है।
साइबर सेल जांच में जुटी है।
👉 प्रारंभिक रिपोर्ट में डेटा लीकेज की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन की चुप्पी खुद में कई सवाल छोड़ रही है।
छात्रों में डर और गुस्सा साफ दिख रहा है।
एक छात्र का कहना है —
“अगर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट भी सुरक्षित नहीं है, तो हम अपनी मार्कशीट पर कैसे भरोसा करें?”
📛 यह सिर्फ एक तकनीकी हमला नहीं — छात्रों के भविष्य पर हमला है।
और यह पहली बार नहीं है जब किसी शैक्षणिक संस्था की वेबसाइट को निशाना बनाया गया हो।

लेकिन दुर्ग जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी पर खुलेआम ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे —
यह सीधा देश की डिजिटल संप्रभुता पर हमला है।
प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ की तरफ से हम सरकार और यूनिवर्सिटी प्रशासन से यह मांग करते हैं कि:
छात्रों को तत्काल विश्वास में लिया जाए,
साइबर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं,
और दोषियों को जल्द से जल्द बेनकाब किया जाए।

🗨️ अगर आप Hemchand Yadav Vishwavidyalaya के छात्र हैं — तो कमेंट करके बताएं:
क्या आपको अपनी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अब भरोसा है?