15 लाख का सरकारी पुल चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट करमरी पंचायत के सचिव, सरपंच, ठेकेदार, इंजिनियर का कमाल,मोहला जनपद क्षेत्र के नाटीपार से छुरिया डोंगरी जाने वाली मार्ग का मामलास्थानीय विधायक विधानसभा मे मामला उठाने का कर रहे बात

शशिकांत सनसनी


जो ज़मीन से जुड़े होने के नाम पर भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर गया है!यहां पुल को पिलर या स्ट्रक्चर पर नहीं, बल्कि सीधे मिट्टी पर ही ढाल दिया गया है!यह लापरवाही नहीं, बल्कि सीधा भ्रष्टाचार की एक सजीव तस्वीर है!हैरानी की बात ये है कि यह पुल उस पंचायत क्षेत्र में बना है, जहाँ का सचिव स्वयं जिला सचिव संघ का अध्यक्ष है!

वीओ-2: स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, पुल निर्माण में न तो सेंटरिंग प्लेट का इस्तेमाल हुआ, और न ही कॉलम में छड़ें डाली गईं! ठेकेदार ने इंजीनियर और पंचायत की मिलीभगत से पुल को सीधे मिट्टी पर ही ढाल दिया! यही नहीं, सरपंच ने भी कैमरे पर इस लापरवाही की पुष्टि की है!

वीओ-3 मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक ने अपना तय कार्यक्रम रद्द कर मौके पर पहुंचकर पुल का निरीक्षण किया!उन्होंने निर्माण में गड़बड़ी को गंभीर मानते हुए दोषी अधिकारियों, सरपंच और सब इंजीनियर पर कार्रवाई की बात कही! साथ ही कहा कि इस मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्र में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा!

वीओ- वही इस पूरे मामले को लेकर जिला पंचायत सी इ ऒ (CEO) ने कहा की आपके माध्यम से हमें इस कार्य की सूचना मिली है! सबसे पहले हम इसकी जांच कराएंगे और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी! किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा!

देखना यह होगा की जिला प्रशासन इस पूरे मामले मे इंजिनियर एसडीऒ सहित ग्राम पंचायत एजेंसी पर कार्यवाही करती है या फिर यह पूरा मामला ठन्डे बस्ते मे चला जाएगा!