शिक्षक साझा मंच के बैनर तले 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन

शिक्षक साझा मंच के बैनर तले 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन
पूर्व सेवा अवधि की गणना, वेतन विसंगति, पदोन्नति में शिथिलता और दोषपूर्ण युक्तियुक्तकरण पर जताया रोष

राजनांदगांव।
राज्यभर के शिक्षकों द्वारा शिक्षक साझा मंच के नेतृत्व में चलाए जा रहे आंदोलन की कड़ी में, आज विकासखंड राजनांदगांव में एलबी संवर्ग के शिक्षकों ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने जोरदार एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य पूर्व सेवा अवधि की गणना सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना रहा।

धरने में जिला सह-संचालक सुशील शर्मा ने प्रशासन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि, “शिक्षकों की समस्याओं को वर्षों से नजरअंदाज किया जा रहा है। सरकार ने चुनाव पूर्व जिन वादों को संकल्प पत्र में शामिल किया, उन पर अब अमल नहीं हो रहा। हम विनम्रता से आग्रह करते हैं कि अब शिक्षकों की जायज मांगों को गंभीरता से लिया जाए।”

प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:

  1. पूर्व सेवा की गणना कर सभी एलबी संवर्ग कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ प्रदान किया जाए।
  2. सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगतियों को शीघ्र दूर किया जाए।
  3. प्राचार्य पदोन्नति में बी.एड. की अनिवार्यता को शिथिल कर डी.एड. प्रशिक्षित शिक्षकों को अवसर दिया जाए।
  4. प्राचार्य की सीधी भर्ती में 10% पदों को विभागीय परीक्षा द्वारा तत्काल भरा जाए।

दोषपूर्ण युक्तियुक्तकरण पर उठी तीखी आपत्तियाँ
सह-संचालक श्री शर्मा ने कहा कि 2 अगस्त 2024 को जारी युक्तियुक्तकरण आदेश में गंभीर विसंगतियाँ हैं, जिससे हजारों पद समाप्त कर दिए गए और लगभग 10,000 स्कूलों को बंद कर दिया गया। यह प्रक्रिया सेटअप 2008 के प्रतिकूल है। उन्होंने इसे तत्काल निरस्त करने की मांग की।

वेतनमान और पदोन्नति के मुद्दे पर भी आवाज बुलंद
ब्लॉक संचालक रोशन साहू व प्रफुल्ल झा ने बताया कि जिन शिक्षकों ने एक ही पद पर 10 वर्ष सेवा दी है, उन्हें क्रमोन्नत वेतनमान नहीं मिल रहा।
जिला संचालक निलेश रामटेके ने पूर्व सेवा की पूर्ण गणना कर वित्तीय लाभ देने की मांग की।

ज्ञापन सौंपा गया
धरना के पश्चात शिक्षकों ने डिप्टी कलेक्टर मनोज मरकाम को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमें विशेष रूप से श्रीमती सोना साहू की तर्ज पर सभी शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान देने की मांग की गई है।

उपस्थित प्रमुख शिक्षकगण:
सुशील देवांगन, अजय कड़व, रोशन साहू, मिलन साहू, दीपक तिवारी, गुरुदत्त सिंहा, भोज टंडन, मंजू देवांगन, रेणुका साहू, चंपा राउत, नीरा ठाकुर, गीतांजलि साहू, किरण साहू, वीरेंद्र टेभूरकर, शिवानी रात्रे, संघमित्रा चौहान, सारिका कोठारी, विनोद भावे, नवदीप मंडावी, भोज कुमार, राजकुमार साहू, सुग्रीव मंडावी, मनोज साहू, रजनीश चतुर्वेदी, ओमप्रकाश साहू, मीना सरोद, जितेन्द्र हिरवानी, प्रवीण गोटेक, राम नरेश साहू, परमानंद साहू, घनश्याम सोनी, अनुपमा उके सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।