ग्राम बुद्धभरदा, कविराजटोला और शहर के आउटर क्षेत्रों में अवैध रेत डंप

राजनांदगांव – जिले में अवैध रेत डंपिंग को लेकर एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। ग्राम पंचायत बुद्धभरदा और उसके आश्रित ग्राम कविराजटोला सहित शहर के आउटर इलाकों में जगह-जगह रेत का अवैध भंडारण किया गया है। जानकारी के अनुसार करीब 500 ट्रैक्टर रेत बिना किसी वैध निर्माण कार्य की अनुमति के डंप की गई है, जिससे मुनाफाखोरी का खुला खेल चल रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह रेत चार महीने पहले पैरी नदी से निकाली गई थी और प्रधानमंत्री आवास योजना का हवाला देकर गांव में डंप कर दी गई। भारी मात्रा में रेत डंप होने के बावजूद अब तक न खनिज विभाग और न ही राजस्व विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई की है।

🔸 मोहड़ गोलीकांड के बाद भी नहीं चेता प्रशासन

रेत को लेकर जिले में पहले से ही माहौल गर्म है। कुछ सप्ताह पहले मोहड़ वार्ड में शिवनाथ नदी से अवैध रेत उत्खनन रोकने पहुंचे ग्रामीणों पर गोली चलाई गई थी, जिसमें अब तक 8 आरोपी तो गिरफ्तार हुए हैं, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।
कांग्रेस ने इस मामले में भाजपा पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है और विधायक द्वारा मानसून सत्र में इस मुद्दे को उठाने की तैयारी की जा रही है।

🔸 डोंगरगांव में भी बढ़ा विरोध

डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में जहां कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू वर्षों से निर्वाचित हो

शशिकांत सनसनी