ग्राम पंचायत टटेंगा के ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

ग्राम पंचायत टटेंगा के ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान,10 साल से जनप्रतिनिधि और प्रशासन ग्राम का नहीं कराया पाया सड़क निर्माण,चुनाव बहिष्कार का ग्रामीणों ने शासन प्रशासन को दी सूचना
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़ में चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है वहीं पूरे छत्तीसगढ़ के जिले भर में नगरी निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है और जिला प्रशासन के द्वारा आदर्श आचार संहिता की भी घोषणा की जा चुकी है वही छत्तीसगढ़ प्रदेश के बालोद जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत टटेंगा में चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है। एक स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने के लिए जितनी जनसंख्या होनी चाहिए थी उससे कहीं अधिक मतदाता सूची में लगभग 1500 है, ग्राम पंचायत टटेंगा में चुनाव का बहिष्कार किया गया है ग्राम वासियों की मांग की सूचना शासन प्रशासन को पहले ही दिया जा चुका है मांग पूरा नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ग्राम पंचायत टटेंगा को स्वतंत्र ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाया जाए । वही विधायक कुंवर सिंह निषाद को लगभग 5 साल पहले ही ग्राम पंचायत के समस्त पदाधिकारी ने एक स्वतंत्र ग्राम पंचायत और सड़क निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी जहां पर विधायक कुंवर सिंह निषाद पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है जिसके कारण लोगों का गुस्सा बढ़ चढ़कर बोल रहा है और आज इस चुनाव के अंतर्गत चुनाव का बहिष्कार करने के लिए लगभग तीन सौ से चार सौ लोग महिला और पुरुष एक साथ बैठकर ग्राम पंचायत में शासन प्रशासन को सीधे रूप से चुनाव की बहिष्कार की जानकारी दी है अब देखना यह होगा की इस चुनाव बहिष्कार पर ग्रामीण कितना ऑडिक होती है या फिर प्रशासन ग्रामीणों को मानाने में सफल हो पायेगा