जांजगीर–चांपा जिला इकाई गठन — गर्व और गौरव का ऐतिहासिक क्षण

प्रेस रिपोर्टर क्लब, प्रदेश अध्यक्ष — संजय सोनी, संजोयक राजू सोनी, प्रदेश संगठन मंत्री शशि देवांगन (सनसनी) की तरह से सभी नया पदाधिकारीयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत, पंजीयन क्रमांक 6417)
प्रिय साथियों,
अत्यंत हर्ष, गौरव और संगठनात्मक ऊर्जा के साथ यह महत्वपूर्ण घोषणा आपके समक्ष प्रस्तुत की जाती है।
आज हमारा जांजगीर–चांपा जिला, जो अपने ऐतिहासिक, सामाजिक और जनसंवादी महत्व के लिए पूरे प्रदेश में अग्रणी माना जाता है, वहां प्रेस रिपोर्टर क्लब की नई जिला इकाई का गठन सम्पन्न हुआ है।
यह गठन न केवल संगठन की एक औपचारिक प्रक्रिया है, बल्कि पत्रकारिता की गरिमा, नैतिकता का संकल्प और जनहित की आवाज को सशक्त करने की दिशा में उठाया गया एक मजबूत कदम है।

नवगठित जिला टीम — जांजगीर–चांपा

प्रत्येक पदाधिकारी अपने पद की मर्यादा, जिम्मेदारी और संगठन के सिद्धांतों को सर्वोच्च मानकर कार्य करने की शपथ के साथ चुने गए हैं—

जिला अध्यक्ष — दीपक बंजारे
दृढ़ नेतृत्व, स्पष्ट कार्यशैली और संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की क्षमता के लिए चयनित।

महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष _ ललिता गुप्ता
सौम्यता, नेतृत्व _ क्षमता और महिलाओं को संगठित करने की प्रेरक शक्ति उनका चयन संगठन में महिला सशक्तिकरण की नई शुरुआत का प्रतीक है।

उपाध्यक्ष — रितेश कुमार मनहरण
संगठनात्मक समन्वय और टीम विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाले युवा और ऊर्जावान व्यक्तित्व।

जिला सचिव — अशोक चौहान
प्रशासनिक अनुशासन, पत्र-व्यवहार और नीतिगत कार्यों के कुशल संचालक।

सह सचिव — राजेंद्र भारद्वाज
संगठन के दायित्वों को शांत स्वभाव और गंभीरता से आगे ले जाने वाले समर्पित साथी।

कोषाध्यक्ष — नंदू राम बंजारे
पारदर्शिता और वित्तीय अनुशासन के प्रतीक, संगठन की आर्थिक रीढ़।

मीडिया प्रभारी — हेमंत कुमार
मीडिया संवाद, जनसंपर्क और सूचना प्रसारण की दिशा में संगठन का मुखर चेहरा।

वरिष्ठ सलाहकार — सुरेश चंद्रभाष अनुभव, मार्गदर्शन और विवेक के स्तंभ, जो पूरे जिले के लिए प्रेरक शक्ति हैं।

सदस्य — मनहरन टंडन, संजूराम चंदभाष, बागेश कुमार, सहदेव कुमार, संतोष कुमार
संगठन के विस्तार में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अनुशासित और समर्पित सदस्य।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने जांजगीर–चांपा जिला इकाई गठन पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया है की नई टीम अपने दृढ़ संकल्प और समर्पण से संगठन की शक्ति को और अधिक बढ़ाएगी।

-संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़