विकास खंड शिक्षा अधिकारी गिरेन्द्र कुमार सुधाकर का साल्हेवारा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों एवं बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण तथा सेजेस साल्हेवारा में जोन स्तरीय जाति प्रमाण पत्र समीक्षा बैठक ली

साल्हेवारा– विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आज सुबह 10 बजे साल्हेवारा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खादी, शासकीय प्राथमिक शाला खादी, शासकीय प्राथमिक शाला पोड़ी , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भाजीडोंगरी , शासकीय प्राथमिक शाला भाजीडोंगरी एवं बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान शिक्षक डायरी संधारित नही करने वाले शिक्षकों, प्रार्थना समय पर अनुपस्थित शिक्षकों, जिले स्तर के अधिकारियों का नाम एवं मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करने वाले तथा अपने कर्तव्य का निर्वहन नही करने वाले प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
जाति प्रमाण पत्र समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित सभी प्रधान पाठकों से जाति प्रमाण पत्र पंजी एवं निर्धारित प्रारूप में जानकारी लिए। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नचनिया द्वारा जाति प्रमाण पत्र के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर प्रधान पाठक का ताली बजाकर स्वागत किया गया। वहीं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोलरडीह के प्रभारी प्रधान पाठक ने जाति प्रमाण पत्र संबंधित कोई भी जानकारी नहीं दिखा पाएं जिस पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने संबंधित शिक्षक को अपने रवैया में सुधार लाने की हिदायत दी।बैठक के दौरान अपार आई डी, शैक्षिक गुणवत्ता, पोर्टल में लंबित अवकाश, शिक्षकों की उपस्थिति का भी समीक्षा किया गया। इस दौरान सेजेस प्राचार्य विनित दास, आहरण एवं संवितरण अधिकारी सेजेस साल्हेवारा बहादुर सिंह खुशरो तथा जोन सालहेवारा के सभी संकुल समन्वयक उपस्थित थे।
बैठक पश्चात विकास खंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान द्वारा बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षक के कर्तव्य का प्रशंसा किया।