पूर्व विधायक छन्नी साहू ने सांसद कार्यालय का किया घेराव


खाली बोरा लेकर पहुंची पूर्व विधायक सांसद कार्यालय का किया घेराव,पूर्व विधायक छन्नी साहू ने खाद को लेकर की नारे बाजी,स खाद संकट से जूझ रहे किसान,

रिपोर्टर – शशिकांत देवांगन राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ |


कांग्रेसी पूर्व विधायक खाली बोरा लेकर पहुंची सांसद कार्यालय

अविभाजित राजनांदगांव जिले के किसान इन दिनों खाद संकट से परेशान हैं। किसानों को सरकारी सोसायटियों में खाद नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते उन्हें खुले बाजार से दोगुने-तिगुने दामों में खाद खरीदनी पड़ रही है। इससे खेती की लागत बढ़ गई है और किसान आर्थिक संकट में घिरते जा रहे हैं।

माहभर से सोसायटी के चक्कर काट रहे किसान अब हताश हो चुके हैं। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि किसानों की आवाज को बुलंद करने के लिए पूर्व विधायक छन्नी साहू खाली बोरा लेकर सांसद कार्यालय पहुंचीं और सांसद के निजी सहायक को ज्ञापन सौंपा।

पूर्व विधायक ने मांग की है कि केंद्र सरकार और जनप्रतिनिधि इस गंभीर समस्या पर ध्यान दें, ताकि गरीब, मजदूर और किसान वर्ग को राहत मिल सके। उन्होंने यह भी अपील की कि सोसायटियों में जल्द से जल्द खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और बाजार में हो रही कालाबाजारी पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

पूर्व विधायक छन्नी साहू:
“हमारे किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन सरकारी व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है। हम सांसद महोदय से मांग करते हैं कि सरकार को अवगत कराएं और किसानों के लिए खाद उपलब्ध कराने की पहल करें।”