थाना बसंतपुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही


पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के निर्देशन में थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब व्यापार, सामाजिक उपद्रव और वारंटी गिरफ्तारी के मामलों में त्वरित एवं सख्त कार्यवाही की गई।
🔹 अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही:
विशेष अभियान के अंतर्गत दो अवैध शराब बेचने वालों को रंगे हाथों पकड़ा गया:

  1. आरोपी कोमल कौशिक (पिता – सुरेश कौशिक, उम्र – 35 वर्ष, निवासी – नंदई कुआं चौक, राजनांदगांव) के कब्जे से
    24 पौवा देसी मसाला शराब 200/-नगद नकद जब्त
    अपराध क्रमांक 304/25, धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही
  2. आरोपी विनोद लांछेवार (पिता – श्रीराम लांछेवार, उम्र – 38 वर्ष, निवासी – लालबाग, प्रभात नगर, राजनांदगांव) के कब्जे से 20 पौवा देसी प्लेन शराब,120/- रूपये नकद जब्त
    अपराध क्रमांक 305/25, धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही
    दोनों आरोपियों को विधिवत कार्यवाही के उपरांत मुचलका पर रिहा किया गया।
    🔹 उपद्रव व अशांति फैलाने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही:
    मोहारा बायपास एवं नंदई कुआं चौक क्षेत्र में हुल्लड़बाजी कर रहे दो व्यक्तियों पर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की:
    आरोपीगण:
  3. कोमल कौशिक,2. राहुल यादव (पिता – रामअवतार यादव, उम्र – 30 वर्ष, निवासी – नंदई कुआं चौक, थाना बसंतपुर)
    पुलिस उपस्थिति के बावजूद उपद्रव बढ़ाने पर दोनों को गिरफ्तार कर माननीय एस.डी.एम. न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जेल वारंट जारी होने के पश्चात दोनों को जिला जेल, राजनांदगांव दाखिल किया गया।
    🔹 वारंटी गिरफ्तार:
    चोरी के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे एक गिरफ्तारी वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
    👮‍♀️ कार्यवाही में शामिल टीम:
    निरीक्षक एमन साहू (थाना प्रभारी) के नेतृत्व में प्रकरण में निम्नलिखित पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही:
    प्र.आर. किशोर यादव, विनोद जाटव, राजेश परिहार, म.प्र.आर. सीमा जैन, आर. भुनेश्वर प्रसाद जायसी, कुश बघेल, मोहसीन खान, आशीष मानिकपुरी
    थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आगे भी ऐसे तत्वों पर सख्त निगरानी एवं कार्यवाही जारी रहेगी।