रायपुर: रिंकू राजा ने मनाया छलीऊड के साथअपना जन्मदिन मनाया रिंकू राजा ने अशोका बिरयानी में अपना जन्मदिन छत्तीसगढ़ के कलाकारो के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया ।इस मौके पर योगेश अग्रवाल भी पहुंचे और रिंकू जी जन्मदिन की बधाई दी और उनके जन्मदिन पर गाना भी गाया।

रिंकू राजा ने बताया कि कल 1 जनवरी को मेरा बर्थडे था लेकिन मैं गरीबों के साथ कंबल बाट कर मनाया उनको भोजन भी दिया और आज मैं आपने भाइयों के साथ मना रहा हु मेरे जन्मदिन पर मेरे छत्तीसगढ़ के कलाकार ने आए मै उनको दिल से धन्यवाद देता हु सभी छत्तीसगढ़ के कलाकारो ने रिंकू जी जन्मदिन की बधाई भी दिया।